Kisan Mazdood Sangharsh Committee started their tractor march from Tarn Taran district to Delhi in support of farmers protest against newly acted farm laws on March 20. “Government is stopping farmers from protesting and trying to scare in the name of corona.
तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर करीब 4 महीने से प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में साथ देने के लिए किसानों का जत्था लगातार दिल्ली पहुंच रहा है. इसी कड़ी में किसान-मजदूर संघर्ष समिति के हजारों किसान ट्रैक्टर के जरिए दिल्ली बॉर्डर की ओर कूच कर चुके हैं. किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू का कहना है कि शहीद भगत सिंह और अन्य साथियों की शहादत दिवस को 23 मार्च मनाने के लिए तरनतारन जिले से एक दल भेजने की विशेष तैयारी की गई है।
#AgriculturalLaws #KisanAndolan #OneindiaHindi